आतंकी हमलों के बीच पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता हुआ साफ, जानिए कैसे

आतंकी हमलों के बीच पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता हुआ साफ, जानिए कैसे

लंदन। पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटने के प्रयासों को शुक्रवार को बल मिला जब आईसीसी ने स्पष्ट किया कि वह इस वर्ष वहां वर्ल्ड इलेवन को खेलने के लिए भेजना चाहता है।आतंकी हमलों के बीच पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता हुआ साफ, जानिए कैसेअभी-अभी: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान बेटियों को जन्म लेने से रोकने वालों होशियार

2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए हमले के बाद करीब दो साल पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके अलावा पाकिस्तान को अपने सभी घरेलू मुकाबले बाहर खेलने पड़े हैं।

अब आईसीसी ने अपनी वार्षिक बैठक में यह कह दिया कि उसकी इस वर्ष पाकिस्तान में एक वर्ल्ड इलेवन खेलने के लिए भेजने का प्लान है। आईसीसी ने यह कदम पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटाने के प्रयासों के तहत उठाया है। वर्ल्ड इलेवन लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का दर्जा हासिल होगा। अभी इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

आईसीसी ने शुक्रवार को पाक में वर्ल्ड इलेवन सीरीज को मंजूरी प्रदान की, लेकिन इसी दिन पाकिस्तान में तीन जगह बम धमाकों में 64 लोग मारे गए जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। अब देखना होगा कि ऐसी आतंकी कार्रवाई के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किस तरह वापसी होगी।

पाकिस्तान ने पिछले दिनों ओवल में भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हासिल किया था। इसके बाद टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि उन्हें अब पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन की सीरीज की उम्मीद है। यह सीरीज संभवत: सिंतबर में होनी है।

पाक कप्तान सरफराज अहमद ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इस जीत से पाकिस्तानी क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और कई देश अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने पाकिस्तान आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com