आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर काशी में लगा योग शिविर का महाकुम्भ, खास-ओ-आम ने किया स्वस्थ जीवन का शंखनाद

वाराणसी। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर काशी में योग शिविर का महाकुम्भ लगा। गंगा घाटों से पार्कों तक सैकड़ों योग की कार्यशालाएं सज गयीं। महाकुम्भ की शुरुआत सुबह 6 बजे पर्यटन, संस्कृति व मंडल प्रभारी जयवीर सिंह ने गंगा किनारे नमो (खिड़किया) घाट से की। यहां मुख्य आयोजन किया गया था। इसलिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, सीडीओ अभिषेक गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी, बैंकों के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के लोग सहित आम जनता भी शामिल हुई। इसके साथ ही गंगा किनारे 79 घाटों पर योग शिविर में स्वस्थ रहने के गुर सिखाए गये। विश्वनाथ धाम में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में योगासन कराए। कैंटोमेंट स्थित 39 जीटीसी में रिक्रूट जवानों ने योग के जरिए अनुशासन सीखा।

सारनाथ मूलगंध कुटी बौद्ध बिहार परिसर स्थित डियर पार्क में वन्य विभाग के मुख्य वन संरक्षक प्रमोद गुप्ता में नेतृत्व में कक्षाएं लगीं। इसके साथ काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में कुलपति प्रो. हरेराम  त्रिपाठी, पद्मभूषण प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी और स्वामी अक्षयानंद सरस्वती ने छात्रों व शिक्षकों संग योग कार्यशाला में भाग लिया। इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थाओं, ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायतों और पार्कों में योग के शिविर सज गये थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com