नमक के इन खास टोटकों से अपनी किस्मत को बनायें बुलंद-
नमक केवल खाने में स्वाद बढाने के ही काम नहीं आता घर में ओर भी बहुत जरुरी कामों में प्रयोग होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक घर में सकारात्मक उर्जा को बढाने के साथ ही नकारात्मक उर्जा को दूर करता है।
1-घर में किसा सदस्य को अगर बुरी नजर लग जाये तो एक चुटकी नमक 3 बार उसके सिर के ऊपर से वार कर बहते पानी में बहा दें। नजर उतर जाती है।
2-शीशे की कटोरी में नमक डालकर बाथरूम में रखने से राहू का प्रभाव कम होता है। नमक और शीशा राहू के नकारात्मक प्रभाव को कम करते हैं।
4-घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति या आत्मा का प्रवेश रोकने के लिये, कारोबार में वृद्धि के लिए डली वाला नमक घर के मुख्य द्वार पर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर और तिजौरी पर लटकाये।
5-घर में कलेश या पति-पत्नी में तनाव हो तो नमक का एक टुकड़ा अपने घर में रखें। इससे घर में नकारात्मक शक्तियां नहीं रहती है।