न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की हार के बाद वापसी करना चाहेगी। हालांकि, मार्टिन गुप्टिल के चोटिल होने से उसे झटका लगा है। गुप्टिल की जगह टीम में ऑलराउंडर जेम्स नीशम को शामिल किया गया है। भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह सीरीज खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए भी सीरीज एक अच्छा मौका रहेगी।

मेजबान न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला बुधवार को यहां खेला जाएगा। टीम इंडिया ने तीन फरवरी को खत्म हुई वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। परन्तु फिर भी टी-20 में उसकी राह आसान नहीं होगी। इस फॉर्मेट में उसका रिकॉर्ड मेजबान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा खराब है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक आठ टी-20 मुकाबले हुए हैं, लेकिन इनमें से उसे सिर्फ दो में ही जीत हासिल हुई है। बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक 11 टी-20 खेले हैं।
ऐसी होंगी दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रुणाल पंड्या, के खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिप सिफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, स्कॉट कुगेलजिन, डेरिल मिशेल।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal