आज से शुरू हुई दिल्ली-हैदराबाद एयरपोर्ट पर आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम कोविड जांच..

चीन और यूरोप सहित दुनियाभर के कई देशों एक बार फिर तेजी से बढ़ती कोरोना वायरस की दहशत के बीच दिल्ली और हैदराबाद हवाईअड्डों पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोविड की रैंडम जांच शनिवार को शुरू हो गई। प्राधिकारियों ने देश में संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है।

हवाई अड्डों पर शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों को रैंडम रूप से चुनकर उनकी कोविड-19 जांच की जाएगी। संबंधित विमानन कंपनी प्रत्येक उड़ान में जांच के लिए यात्रियों की पहचान करेगी और नमूने सौंपने के बाद ही यात्रियों को हवाईअड्डे से जाने की अनुमति दी जाएगी। हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी और जांच के दौरान जिन लोगों में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें फौरन अलग किया जाएगा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आ रहे यात्रियों की जांच सुबह शुरू की गई।

दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह एक ट्वीट किया, ”हम तैयार हैं। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आज सुबह 10 बजे से टी3 पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों के रैंडम नमूने लेने शुरू किए जाएंगे, जांच के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।” हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने जांच के दौरान सभी से कर्मचारियों का सहयोग करने का अनुरोध किया।

इस बीच, हैदराबाद में भी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोरोना वायरस की रैंडम जांच शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, सुबह 11 बजे जेद्दा से आए कुछ यात्रियों के रैंडम नमूने एकत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि अभी के लिए नमूने एकत्रित करने के वास्ते दो काउंटर बनाए गए हैं। सोमवार से ऐसे काउंटर की संख्या बढ़ा दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रत्येक यात्री की थर्मल जांच की जा रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com