सोनी का फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया XZs आज लॉन्च होगा. सोनी ने इस फोन को फरवरी 2017 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था. हालांकि, इसकी कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन यह 55,000 रुपए के आसपास हो सकती है. इसके ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन्स पुराने मॉडल एक्सपीरिया XZ से मिलती-जुलती हैं.
पिछले साल सितंबर में सोनी ने एकस्पीरिया XZ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 51,990 रुपए थी. बाद में इसकी कीमत गिरकर 41,990 रुपए हो गई थी. बता दें कि नए सोनी एक्सपीरिया XZs में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉएड 7.0 नूगा पर काम करता है. डिवाइस में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है.
एक्सपीरिया XZs 19 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा है. इसमें प्रिडिक्टिव फेस डिटेक्शन, लेसर ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसी कई खासियतें हैं.
इसमें 2,900 mAh की लीथियम-ऑयन बैटरी है. यह 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. भारत में सोनी इसे 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकता है. यह ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर्स में अवेलेबल है.
iPhone 8 की जानकारी लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
सोनी एक्सपीरिया XZs और एक्सपीरिया XZ में क्या है फर्क?
एक्सपीरिया XZs
डिस्प्ले : 5.2 इंच फुल एचडी (गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन)
प्रोसेसर : क्वैड-कोर 64 बिट क्वैलकॉम स्नैपड्रेगन 820
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉएड 7.1 नूगा
प्राइमरी कैमरा : 19 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल
रैम : 4 जीबी
स्टोरेज : 64 जीबी
बैटरी : 2,900 mAh
एक्सपीरिया XZ
डिस्प्ले : 5.2 इंच डिस्प्ले (गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन)
प्रोसेसर : क्वैड-कोर 64-बिट क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 820
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉएड 7.1 नूगा (अपग्रेडेबल)
प्राइमरी कैमरा : 23 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 13 मेगापिक्सल
रैम : 3 जीबी
स्टोरेज : 64 जीबी
बैटरी : 2,900 mAh