उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती का मंगलवार को 63वां जन्मदिन है। पार्टी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए जुटे हुए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने धुर विरोधी रही समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया है। इस मौके पर वह जानते हैं मायावती के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में…
मायावती का पूरा नाम मायावती नैना कुमारी है। उनका जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली के सरकारी अस्पताल श्रीमती सुचेता कृपलानी में हुआ था। मायावती के पिता प्रभु दास दिल्ली में दूरसंचार विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे। मायावती की मां रामरती अनपढ़ थीं, लेकिन अपने दम पर दूध डेयरी चलाकर परिवार की आर्थिक करती थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी बच्चों की शिक्षा में रुचि ली और सबको योग्य भी बनाया।
पिता प्रभु दास ने बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी और उनकी किताबें मायावती को दीं, जिसके बाद उनमें भी दलित आंदोलन की समझ विकसित हुई। एलएलबी और बीएड पास मायावती राजनीति में आने से पहले शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा दे चुकी हैं। उसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी भी की।
बतौर मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक, तीसरा कार्यकाल 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक और चौथी बार 13 मई 2007 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया। इस बार उन्होंने पूरे पांच साल तक राज किया, लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी से हार गईं।