घरेलू बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट लगातार जारी है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी दिल्ली के बाजार में सोना-चांदी सस्ता हुआ है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 999 शुद्धता वाला 24 कैरट सोना (Gold Price) 87 रुपये की मामूली फिसलन के साथ 47225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दिन सोना 47312 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver Price) भी 274 रुपये की गिरावट के साथ 67924 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले दिन बंद भाव 68198 रुपये था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,778 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.84 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी. न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,779.70 डॉलर प्रति औंस रह गई.
12 दिनों में सोना 2 हजार टूटा, चांदी करीब 5 हजार रुपये हुई सस्ती
पिछले 12 दिनों में सोना 2109 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट आई है. इन 12 दिनों में यानी 11 जून से अभी तक चांदी की कीमत में 4805 रुपये प्रति किलो की टूट दर्ज की गई है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal