आज न्यूजीलैंड में एक और इतिहास रचने उतरेगी विराट की सेना… आज फिर होगा सुपरओवर

भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त हासिल की हुई है। लगातार दो सुपर ओवर मुकाबले जीत कर विराट सेना जोश से भरी हुई है और अब उसकी निगाह न्यूजीलैंड में क्लीन स्वीप पर है। पांचवें मैच में भारतीय टीम पुरे दमखम के साथ मैच  और सीरीज को ऐतिहासिक बनाने उतरेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 02 फरवरी यानी रविवार को खेला जाएगा।
पांचवां और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच टौरंगा के माउंट मॉनगनुई में बे ओवल मैदान में खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा।
स्टार स्पोर्ट्स के अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। साथ ही साथ लाइव स्कोरबोर्ड और मैच की रियल टाइम कवरेज, रिकॉर्ड्स और अहम जानकारियों के लिए आप amarujala.com देख सकते हैं।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुगेलिजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टॉम ब्रुस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनेर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com