आज नहीं दौड़ेंगी कई ट्रेनें, कुछ रद्द की गईं तो कुछ का रूट डायवर्ट, यहां देखिए सूची

रेल मंडल के अधीन आने वाले अलग-अलग रेलमार्गों पर रविवार को रेल यातायात अस्त-व्यस्त रहेगा। करीब चार घंटे तक ट्रैक पर मेगा ब्लॉक रहेगा।

रेलवे द्वारा आज अंबाला-लुधियाना, अंबाला-सहारनपुर और अंबाला-कालका रेलमार्ग पर चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है जबकि कई के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आज ट्रेन नंबर 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर पूरी तरह से रद्द रहेगी। इसके अलावा 64513 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54552 बठिंडा-अंबाला कैंट पैसेंजर, 54553 अंबाला कैंट-धुरी पैसेंजर बीच मार्ग में रद्द कर दी जाएंगी।

रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे उनमें 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस, 12380 अमृतसर-सियालदहा एक्सप्रेस, 22552 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस, 12752 जम्मू-नांदेड़ एक्सप्रेस को मोरिंडा-चंडीगढ़ रेलमार्ग से निकाला जाएगा। इसके अलावा 12920 कटड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, 11058 दादर एक्सप्रेस, 22552 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस और 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से लेट होगी।

मुगलसराय में कार्य के कारण कई ट्रेनें होंगी रद्द

मुगलसराय रेल मंडल के अधीन आने वाले देहरी में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 से 30 अक्तूबर तक लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें ट्रेन नंबर 18103-04 टाटा नगर एक्सप्रेस 24 व 29 अक्तूबर को रद्द रहेगी। 13307-08 किसान एक्सप्रेस 23 से 29 अक्तूबर तक रद्द रहेगी। 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्तूबर तक रद्द होगी जबकि 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 से 28 तक रद्द रहेगी। इसके अलावा 12357-58 अमरनाथ एक्सप्रेस 12312-11 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, 12379-80 सियालदहा एक्सप्रेस के मार्ग बदले जाएंगे।

26 अक्तूबर को भी रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

26 अक्तूबर को फिरोजपुर रेलमंडल के अधीन मरम्मत कार्य के कारण रेलवे द्वारा जालंधर-जम्मू व अन्य रेलमार्गों पर ब्लॉक लिए जाएंगे। इस दौरान ट्रेन नंबर 12471-72 बांद्रा-कटड़ा एक्सप्रेस, 12919-20 मालवा एक्सप्रेस, 04401-02 आनंद विहार-कटड़ा स्पेशल 25 व 26 अक्तूबर को रद्द रहेंगी। इसके अलावा रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 22706 जम्मू-त्रिपति हमसफर व 16031 मद्रास-कटड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को पठानकोट-अमृतसर रेलमार्ग से निकाला जाएगा जबकि 15653 गुवाहाटी-जम्मू एक्सप्रेस को जालंधर-अमृतसर रेलमार्ग से निकाला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com