दो दशक से ओडिशा में सत्ता संभाल रहे नवीन पटनायक का जादू एक बार फिर चुनाव में चला. 147 विधानसभा सीटों वाले ओडिशा में बीजू जनता दल को कुल 105, बीजेपी को 27, कांग्रेस को 13, सीपीएम को 1 सीटें हासिल हुईं. आज नवीन पटनायक शपथ लेंगे, ऐसे में नज़र इसपर भी होगी कि उनके मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलती है. वहीं लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 8 सीटें मिलीं. बीजू जनता दल ने 13 सीटों पर जीत हासिल की.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal