कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन पर सवाल करते हुए PM मोदी ने कहा- आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसके पास ना तो नेता है, ना ही नीति है.
आज कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है.
पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है. एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?