Mumbai : सलमान खान की फिल्म जुड़वां (1997) से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली साउथ एक्ट्रेस रंभा 41 साल की हो गई हैं। 5 जून, 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मी रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है।अभी अभी: मुकेश अंबानी के घर में लगी भीषण आग, पूरे देश में मचा हड़कंप
उन्होंने 1992 में आई तेलुगु फिल्म ‘आ ओकट्टी अडक्कु’ से डेब्यू किया। बता दें, 17 बॉलीवुड और 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं रंभा फिलहाल ग्लैमर की दुनिया से दूर कनाडा में बेटियों की परवरिश कर रही हैं।
रंभा का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने कम उम्र में डेब्यू किया। उन्होंने जब अपनी पहली फिल्म की तो उनकी उम्र महज 16 साल थी। रंभा ने 1995 में फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।अभी-अभी: वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी, दिखे महाप्रलय के संकेत अब पूरी दुनिया हो जायेगी तबाही…
इसके बाद ‘दानवीर’, ‘जंग’, ‘कहर’, ‘जुड़वां’, ‘सजना’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘बंधन’, ‘मैं तेरे प्यार में पागल’, ‘क्रोध’, ‘बेटी नंबर वन’, ‘दिल ही दिल में’, ‘प्यार दीवाना होता है’ सहित कई फिल्मों में काम किया।
वे सलमान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, रंभा लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। आखिरी बार वो 2011 में आई मलयाली फिल्म ‘फिल्मस्टार’ में नजर आई थीं।फिल्मों से दूरी बनने के बाद रम्भा ने 8 अप्रैल, 2010 को बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से तिरुमाला में शादी की। उनके पति मैजिकवुड्स नाम की कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। कनाडा बेस्ड यह कंपनी किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज बनाती है।
13 जनवरी, 2011 को रंभा की बड़ी बेटी लान्या और 31 मार्च, 2015 को छोटी बेटी साशा का जन्म हुआ। सोशल मीडिया पर एक्टिव रंभा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं।
हैदराबाद पुलिस ने जनवरी, 2017 में समन भेजकर रंभा को जल्द से जल्द कोर्ट पहुंचने का आर्डर दिया था। दरअसल रंभा के खिलाफ उनके भाई की पत्नी पल्लवी ने केस दर्ज कराया था। इस केस में पल्लवी ने अपने पति के अलावा रंभा और उनके अन्य फैमिली मेंबर्स के खिलाफ 2014 में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। बता दें कि पल्लवी ने 1999 में रंभा के भाई से शादी की थी।