मेष: राजकीय कामों के लिए आपके यत्न सहजता के साथ सिरे चढ़ेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, आम हालात नार्मल से बने रहेंगे।
मिथुन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके तथा आलतू-फालतू खान-पान से बचना ठीक रहेगा, मगर अर्थ दशा पहले जैसी बनी रहेगी।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच अपरोच बनी रहेगी।
सिंह : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी ठीक रहेगी, क्योंकि आम सितारा कमजोर, सफर का प्रोग्राम भी न बनाना ठीक रहेगा।
कन्या: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, इसलिए हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मान सम्मान भी बना रहेगा।
तुला : अदालती कामों के लिए सितारा सुदृढ़, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, आमतौर पर प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
वृश्चिक: आप अपने हिम्मती तथा उत्साही मन के साथ हर काम को हाथ में लेने का जोखिम उठा सकेंगे, व्यस्तता भी बनी रहेगी।
धनु : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलने की आशा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
कुम्भ: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी के झांसे में फंसें।
मीन: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा मुश्किल हटेगी, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।