आज अमेठी में PM नरेंद्र मोदी की रैली, CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस-सपा-बसपा पर लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य में विकास की उपेक्षा के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की आलोचना की. बता दें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के गढ़ अमेठी जाएंगे और अमेठी में एक ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज दोपहर 3.30 बजे अमेठी, उत्तर प्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेठी और उत्तर प्रदेश के लोग हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. यह यात्रा आपके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में निरंतर प्रगति की गति को और तेज करेगी. पीएम मोदी अमेठी में जनकल्याण के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
सीएम योगी ने यूपी में विकास की अनदेखी के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी.
आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि पीएम मोदी गौरीगंज के कौहार इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे और कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इससे एक हफ्ते पहले खुद योगी आदित्यनाथ ने अमेठी का दौरा किया था.
अमेठी आने से पहले पीएम पटना में गांधी मैदान से बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com