आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है टीवी क्वीन एकता कपूर

टीवी क्वीन एकता कपूर 7 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं और ऐसे में उनके लिए बर्थडे विशेज का तांता लगा हुआ है. एकता कपूर टीवी के स्टार्स की फेवरेट तो हैं ही साथ ही बॉलीवुड में भी उनका बोलबाला रहता है. ऐसे में स्टार्स का इस स्पेशल दिन उकता को दुआएं और प्यार देना तो बनता है.

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के स्टार्स ने एकता कपूर के लिए बर्थडे विशेज की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है. करण जौहर, स्मृति इरानी, मौनी रॉय, पार्थ समथान और दिव्यांका त्रिपाठी संग अन्य सेलेब्रिटी एकता के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं. देखिए स्टार्स ने अपनी फेवरेट एकता कपूर के लिए क्या कहा-

बता दें कि एकता कपूर, टीवी की सबसे सफल प्रोड्यूसर हैं. उनके कुछ फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी, ये है मोहब्बतें, नागिन संग अन्य हैं.

साथ ही वे बॉलीवुड की फिल्में और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए शोज भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. एकता कपूर का अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म ALT बालाजी है, जिसपर वे एकदम अलग और होश उड़ाने वाला कंटेंट दर्शकों के लिए परोसती हैं.

वहीं बात करें फिल्मों की तो एकता कपूर ने आयुष्मान खुराना कि ड्रीम गर्ल, राजकुमार राव संग लव सेक्स और धोखा, कंगना रनौत संग जजमेंटल है क्या, रागिनी एमएमएस समेत कई अलग-अलग फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

हाल ही में एकता कपूर अपने एक वेब शो को लेकर विवाद में फंस गईं. इस शो को लेकर बिग बॉस 13 में नजर आए हिन्दुस्तानी भाऊ ने एकता के खिलाफ मुंबई के एक थाणे में शिकायत दर्ज करवाई थी. अब एकता ने उसपर सफाई भी दे दी है.

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में ऐसे बहुत कम नाम हैं जो पर्दे के पीछे रहकर लोगों को अपना दीवाना बनाने की काबिलियत रखते हैं. इसी लिस्ट में जो नाम सबसे ऊपर आता है वो है एकता कपूर.

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर . बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी होने के बावजूद इस शख्सियत ने कई रिजेक्शन का सामना किया है.

सिनमा और टीवी जगत की मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बाॅलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा.

इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काॅटेज में काम किया. इसके बाद एकता ने सफल फिल्मों और धारावाहिकों की मानों झड़ी ही लगी दी. लेकिन आपको ये जानना अहम है कि एकता के लिए ये राह आसान नहीं थी.

एक वक़्त ऐसा था कि जब एकता अपने आइडियाज और स्क्रिप्ट्स को लेकर प्रोडक्शन हाउसेस का चक्कर लगाती थीं  मगर उन्हें हर जगह से रिजेक्शन ही हाथ लगते थे.

यहां तक कि चैनल मालिक तक एकता से मिलना नहीं  चाहते थे. एकता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग कहते थे कि जितेंद्र की बेटी है तो क्या हुआ? कितने मौके मिलेंगे इसे? उन्होंने बताया था कि कई बार असफलता को चख कर उनका हौसला मज़बूत हो गया था.

आपको जानकार ताज्जुब होगा कि 19 साल की उम्र में एकता को लंदन के चैनल टीवी एशिया के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने का मौका मिला और इसी प्रोजेक्ट पर काम करते उन्होंने नए टीवी शो के लिए कुछ कॉन्सेप्ट सोचे. और यहीं से साल 1994 में बालाजी टेलिफिल्म्स कीशुरुआत हुई. ऐसा बताया जाता है कि इस एक प्रोजेक्ट से एकता की ज़िंदगी बदल गई.

अपने करियर में सवा सौ से ज्यादा सीरियल्स, कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण करने वाली एकता ने लव सेक्स और धोखा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस जैसी फिल्मों को एक नया फ्लेवर दे दिया.

भारत के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले धारावाहिकों को प्रोड्यूस करने वाली एकता ने अपने साथ कई चेहरों को भी मशहूर किया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और विद्या बालन जैसे नाम शामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com