आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई, हादसे में 13 यात्री घायल

देश में लगातार ही बढ़ रहे सड़क हादसों से अब जनता भी परेशान होने लगी है। जहां एक ओर इन हादसों में इजाफा हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी भी डरा और सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दें कि फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया है। बता दें कि इस हादसे में बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। 

वहीं बता दें कि इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सभी घायल बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली में मजदूरी और नौकरी करते हैं। इसके साथ ही ये सभी छठ पर्व पर बिहार अपने अपने घर गए गए थे। वहां से प्राइवेट बस में सवार होकर लौट रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

हादसे में अबतक 8 बच्चों की मौत, परिजनों ने स्कूल में ताला जड़ा:Satna Road Accident

 

वहीं घायलों के अनुसार बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। वहीं थाना नसीरपुर क्षेत्र के कट से पहले चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन बस उससे टकरा गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया। बता दें कि हादसे के दौरान अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहीं घटना के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों के नाम पता किए जा रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com