आगरा : घंटों देरी से पहुंचीं 20 से अधिक ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे से राहत के बाद भी ट्रेनों का संचालन नहीं सुधर सका है। सोमवार को भी 20 से अधिक ट्रेनें देरी से स्टेशनों पर पहुंचीं। सबसे ज्यादा नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 13.22 घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर आई। यात्रियों को काफी परेशानी हुई। प्रतीक्षालय ठसाठस भरे होने के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म की जमीन पर ही बैठना पड़ा।

रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अभी कोहरा खत्म नहीं हुआ है। हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 11.35 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 9 घंटे, पटना-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7.14 घंटे, हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस 8 घंटे, मुंबई सीएसटी-फिरोजपुर कैंट पंजाब मेल 6.30 घंटे, देरी से आईं।

इनके अलावा श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5.12 घंटे, हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 4.30 घंटे, नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस 5.13 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे, रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1.15 घंटा और नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंचीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com