आखिर विज्ञापन में घड़ियां दस बजकर दस मिनट(10:10) का वक्त ही क्यों दिखाती है, वजह जानकर होंगे हैरान

अक्सर Advertisements में दिखाई जाने वाली घड़ियों में हमेशा टाइम होता है 10:10, लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों? अकसर घड़ियों में कोई खास वक़्त ही दिखाया जाता है। हर जगह पर चाहे कोई घड़ी की दुकान हो या कोई विज्ञापन में दिखाई जा रही हो, हर जगह इसमें एक ही समय दिखाया जाता है। 10 बज कर 10 मिनट ही वो समय है, जो अकसर दिखाया जाता है।
क्या है इसका कारण:
# ऐसा  कहा जाता है कि इस समय घड़ी की सुइयां एक संतुलित आकार में होती हैं और मनोविज्ञान के अनुसार ‘हम Symmetrical चीज़ों को देखना ज़्यादा पसंद करते हैं। ‘
# जब इस समय आप घड़ी को देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि ‘घड़ी मुस्कुरा रही है’, आपने हंसने वाली Smiley ज़रूर देखी होगी, घड़ी उस वक़्त बिलकुल ऐसी ही प्रतीत होती है।

क्यों होता है आखिर किन्नरों का जन्म, राज हैरान कर देने वाला, जानकर नही होगा यकीन

# घड़ी  में जब 10:10 हो रहे होते हैं, तब एक संकेत वहां दिखता है ‘V’ का। ये संकेत विजय और जीत का होता है।
# ऐसा कहा जाता है कि इसी वक़्त ‘Abraham Lincoln’ की मृत्यु हुई थी। पर इसके बारे में लोगों के मन में भ्रांतियां भी हैं। पर उनकी मौत के समय घड़ी में रात के 10:10 बज रहे थे।
# इस समय घड़ी पर मौजूद बाकी सारी चीज़ें, जैसे ब्रांड का नाम, कंपनी का लोगो साफ़ दिखता है। इसलिए ये एक कारण हो सकता है घड़ी में निरंतर ये वक़्त दिखाने का।
# कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जिस वक़्त पहली घड़ी बनी थी या पूरी हुई थी, उस वक़्त यही समय हो रहा था। इसलिए घड़ी का Default टाइम 10:10 ही सेट कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com