आखिर रोहित शर्मा और राहुल को क्यों नहीं मिली सुनील गावस्कर के प्लेइंग XI में जगह, जानिए

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खत्म होने के साथ ही टेस्ट सीरीजपर बातें शुरू हो गई है. सबसे अधिक चर्चा इस बात की है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल होंगे और कौन बाहर होंगे. प्लेइंग XI की इस चर्चा में दो खिलाड़ियों रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम पर सबसे अधिक बहस हो रही है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रॉबिन उथप्पा भी इस बहस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में रोहित और राहुल दोनों को ही बाहर रखने की सलाह दी है. 

विजय को पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी का समर्थन 
दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेडमें खेला जाएगा. सुनील गावस्कर ने इस मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा कि भारत को अपनी ओपनिंग जोड़ी बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुरली विजय को पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए.  पृथ्वी ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के विरुद्ध भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा. राहुल की फॉर्म अच्छी नहीं है. यदि वे टी20 सीरीज में राहुल ने 30-40 रन भी बनाए होते तो मैं उन्हें टेस्ट में खिलाने का समर्थन करता.’ रॉबिन उथप्पा ने भी मुरली और शॉ की जोड़ी का समर्थन किया. 

रोहित नहीं, हनुमा विहारी खेलें छठे नंबर पर 
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा की जगह नहीं बनती है. उनकी जगह हनुमा विहारी को खिलाना चाहिए. गावस्कर ने कहा, ‘मैं हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में जगह दूंगा क्योंकि उन्होंने पिछले टेस्ट में अर्द्धशतक बनाया था. उन्हें छठे नंबर पर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.’ हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरु होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए अर्द्धशतक लगाया है.

गावस्कर ने कहा, ‘मैं टीम में दो तेज गेंदबाजों के साथ दो स्पिनरों को खिलाने के पक्ष में हूं. लेकिन यह सिर्फ एडीलेड टेस्ट के लिए है क्योंकि पिच स्पिनरों की मदद करती है.’ हालांकि, गावस्कर ने यह नहीं बताया कि उनके प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज कौन होंगे. गावस्कर के मुताबिक टीम इंडिया के तीसरे से पांचवें क्रम तक कोई संशय नहीं है. इन नंबर पर क्रमश: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को खेलना चाहिए. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com