आई राहत भरी खबर… सरसों का तेल 8 रुपये और रिफाइंड 5 रुपये लीटर हुआ सस्ता

होली के बाद फुटकर बाजार में दामों को लेकर काफी उथल-पुथल है। त्योहार बीतने के साथ ही सरसों का तेल आठ रुपया और रिफाइंड पांच रुपये लीटर सस्ता हो गया।

फतेहगंज के व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि जो सरसों का तेल 104-105 रुपये के भाव में बिक रहा था वह अब 97-100 रुपये के दाम पर आ गया। इसके साथ ही रिफाइंड तेल के दाम भी 90-103 से गिरकर 88-98 रुपये प्रति लीटर के भाव में बिक रहा है। इसके साथ ही ब्रांडेड रिफाइंड भी 130 रुपये से गिरकर 125 रुपये लीटर के भाव पर आ गया। माना जा रहा है कि अभी रेट और गिरेगा।

बाजार में नेपाल का रिफाइंड आने से दामों पर प्रभाव : मलेशिया से रिफाइंड तेल की आपूर्ति रुकने के बाद इस खाद्य तेल के दाम बढ़ गए थे। बाजार में नेपाल से आने वाले रिफाइंड तेल की आमद बढ़ते ही रिफाइंड के दामों पर प्रभाव पड़ा है। जहां एक तरफ नेपाल से आया सोयाबीन के तेल का पीपा 1360-1370 रुपये में बिक रहा है तो कानपुर, आगरा और बरेली से आने वाला रिफाइंड सोयाबीन का दाम 1400-1410 रुपये में बिक रहा है। नेपाल से आने वाले दिव्य, महाराज, गोकुल और डायमंड समेत लगभग आधा दर्जन रिफाइंड बाजार में मौजूद हैं।

मजेदार बात यह है कि नेपाल से आने वाले रिफाइंड पीपे का वजन भी यहां के पीपा से ज्यादा है। यहां के पीपे में जहां केवल 15.800 लीटर रिफाइंड 1400-1410 रुपये में मिल रहा है तो दूसरी तरफ नेपाली रिफाइंड का पीपा में 16.484 लीटर का वजन दर्ज है। व्यापारियों का कहना है कि नेपाल का रिफाइंड आने से दामों पर प्रभाव पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com