आईसीसी ने सोमवार को इंग्लैंड टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा।

दरअसल, इंग्लैंड ने तय समय तक अपना ओवर पूरा नहीं किया और एक ओवर पीछे रह गए, जिसके चलते टीम पर ये जुर्माना लगाया गया। आइसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक खिलाड़ी और खिलाड़ी के सपोर्ट स्टाफ पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया जाता है।
तय वक्त के बाद हर ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस गलती को मान लिया और स्वीकार कर लिया कि टीम तय वक्त में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई।
इंग्लैंड पर ये आरोप ऑन फील्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और अल्लाहुद्दीन पालेकर, और तीसरे अंपायर बोंगानी जेल और चौथे आधिकारिक ब्रैड व्हाइट ने आरोप लगाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal