आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता। उसने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराया। यह मैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कभी मुंबई का पलड़ा भारी होता तो कभी चेन्नई जीतती दिखी। हालांकि, लसिथ मलिंगा ने मैच की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू कर मुंबई को जीत दिला दी।

जीत के बाद कुछ ऐसा बोले धोनी- इसी के साथ जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मुकाबले को बहुत ही फनी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘आज एक ऐसा मुकाबला था, जिसमें हमें थोड़ा बेहतर करना चाहिए था। यह काफी मजेदार मैच था, जिसमें एक-दूसरे को ट्रॉफी पास कर रहे थे और अंत में वह टीम चैम्पियन बनी, जिसने कम गलतियां कीं। सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हमारा सीजन अच्छा रहा। मगर हमें प्रदर्शन पर गौर करना होगा। यह उस तरह का सीजन नहीं था, जिसमें हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली हो।’ बता दें नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरे मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को अंतिम गेंद पर एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब जीत लिया। मुंबई की टीम ने फाइनल मुकाबले में 8 विकेट पर 149 रन बनाए लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
