आंदोलन के बीच बीपीएससी ले रहा 70वीं पीटी परीक्षा, पटना में 22 सेंटर एग्जाम

पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

बिहार लोक सेवा आयोग आज यानी शनिवार को 70वीं पीटी परीक्षा ले रहा है। यह 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में ली गई थी। लेकिन, गड़बड़ी होने के कारण हंगामा हुआ था। विवाद बढ़ा तो बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आज यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में ली जा रही है।

अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। करीब 12 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पटना में ही यह परीक्षा ली जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से 22 सेंटर बनाये गये हैं। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एक दिन पहले पूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई थी।

पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 22 परीक्षा केंद्रों पर कुल 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट, सात उड़नदस्ता दल को तैनात किया गया है। सशस्त्र बलों को भी तैनात किया गया है।

बीपीएससी ने माना था एक सेंटर पर गड़बड़ी हुई
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि 912 सेंटर के चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्व माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने पूरी परीक्षा के दौरान पेपर लीक की बातों को खारिज करते हुए साफ कहा कि पूरी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी।

दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा। बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित करने की कोशिश की। बापू परीक्षा परिसर के जिस कक्ष में प्रश्न पत्र देर से पहुंचा, वहां अतिरिक्त समय देने की बात थी। लेकिन, करीब एक बजे से सवा एक बजे तक उपद्रवी तत्वों ने परीक्षा बाधित की। उनका प्रश्न पत्र उड़ा दिया। गड़बड़ी के कारण ही इस सेंटर पर ली गई परीक्षा को रद्द किया गया।

सभी सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कराने की मांग
13 दिसंबर को 912 सेंटर पर 70वीं पीटी परीक्षा हुई थी। बापू परीक्षा परिसर पर हुई गड़बड़ी के बाद यहां एग्जाम रद्द कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये। वह सभी सेंटर पर परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि अभ्यर्थी धरना देने के गर्दनीबाग में बैठ गये। पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहा।

इतना ही नहीं विपक्ष के नेता भी इस प्रदर्शन में कूद पड़े। दो दिन पूरे बिहार में चक्का जाम हुआ। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। पप्पू यादव ने भी लड़ाई जारी रखने का एलान किया है। सभी लोग परीक्षा रद्द कराने और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com