ज्यादातर बीमारियों के इलाज के लिए वर्तमान में हम विदेशी शोधों एवं तकनीकों पर निर्भर हैं। वहीं, देश में ही सदियों पुराने ऐसे कई ग्रंथ और पांडुलिपियां हैं, जिनमें जटिल बीमारियों के इलाज की जानकारी है। ऐसी ही एक पांडुलिपि नेत्रप्रकाशिका है, जिसमें आंखों की 100 से ज्यादा बीमारियों एवं उसके इलाज की जानकारी बताई गई है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) अब इस अनमोल पांडुलिपि का न केवल डिजिटलीकरण करेगी बल्कि हिदी और अंग्रेजी में अनुवाद भी कराएगी। इससे नेत्रप्रकाशिका डॉक्टरों को आंखों की बीमारियों के इलाज की नई राह दिखाएगा। इसके डिजिटल होने से शोधार्थी और डॉक्टर आने वाले दिनों में इसकी मदद से शोध भी कर सकेंगे।
आलू की खेती करते नजर आये डोनाल्ड ट्रंप, तस्वीरे देखकर पूरे दुनिया में मचा हडकंप
इसमें दिल्ली स्थित चौधरी ब्रह्माप्रकाश चरक आयुर्वेद संस्थान की भी मदद ली जा रही है। आइजीएनसीए अधिकारी कहते हैं कि भारत की प्राचीन संस्कृति इन हस्तलिखित ग्रंथों, पाण्डुलिपियों में आज भी जीवित है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में इनकी संख्या 50 लाख से ज्यादा है। इन्हें ताम्रपत्र, भोजपत्र, सांची पत्र, वस्त्र, काष्ठ, हस्त व यंत्र विनिर्मित कागज समेत मिट्टी पर लिखा गया है।
ग्रंथ में अश्रु श्रवण, विसर्पक, पाण्डू (सूखना) दाह (जलना), पूय (पीप मवाद) वमन, श्वेतनेत्र वातमय, कृष्णनेत्र, ़हस्वपुष्पं, रक्तस्त्राव, महास्त्राव, जलस्त्राव, कफस्त्राव, दिवांध, निशान्ध, ग्रीष्मकोप, खुजली, जलन इत्यादि की जानकारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal