इंग्लैंड ने शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे जो रूट ने कहा है कि उनकी टीम का टॉस जीतना अहम रहा।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और विंडीज के दमदार बल्लेबाजी अटैक को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने रूट की नाबाद 100 रनों की पारी के दम पर 33.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। रूट ने इस मैच में शतक लगाने के अलावा दो विकेट भी लिए। इसी कारण वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। ट्रॉफी लेने के बाद रूट ने कहा, हमारे लिए टॉस जीतना काफी अच्छा रहा। मौके का फायदा उठाना और स्थितियों का उपयोग हमने अच्छे से किया। मेरे साथ बाकी के बल्लेबाजों ने साझेदारी करने की कोशिश की और सफल भी रहे।
रूट इस मैच में जॉनी बेयरस्टो के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे, क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। सलामी बल्लेबाजी के अनुभव पर रूट ने कहा, मैदान पर ज्यादा समय बिताना अच्छा रहा। मैंने गैप में मारने की कोशिश की। सलामी बल्लेबाजी में और थोड़ा नीचे आकर खेलने में मुझे ज्यादा अंतर नहीं लगा। क्रिस वोक्स ने मेरे साथ जिस तरह से बल्लेबाजी की वो अच्छा था।