तमाम देशों की तरह अब यूरोप में भी क्रिकेट लीग शुरू हो गई है। यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 के नाम से शुरू हुई ये लीग 10-10 ओवर के मैचों वाली है। इसी के एक मैच में एक खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोक सनसनी मचा दी है। अहमद नबी नाम के इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी में दर्जनभर से ज्यादा छक्के जड़े हैं।
यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 के सातवें लीग मैच में डरेक्स क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज अहमद नबी ने क्लब क्रिकेट क्लब (Cluj Cricket Club) महज 28 गेंदों में शतक जड़ा। इसके दो गेंद बाद ही अहमद नबी आउट हो गए, लेकिन टीम को ऐसी शुरुआत मिली जो किसी भी विपक्षी टीम के लिए खराब कही जाएगी।
हैरान करने वाली बात ये है कि अहमद नबी ने अपनी इस पारी में दो बार लगातार 4-4 छक्के लगाए। अहमद नबी ने इस पारी में 30 गेंदों का सामना किया और आउट होने से पहले 105 रन बनाए। अहमद नबी की इस पारी में 5 चौके और 14 छक्के शामिल थे। यूरोपियन क्रिकेट लीग के पहले सीजन का ये पहला शतक था।
अहमद नबी के शानदार शतक की बदौलत Cluj Cricket Club के खिलाफ Dreux Cricket Club ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में क्लज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 69 रन बना सकी और ये मैच 95 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
ईसीएल 2019 के इतिहास का ये पहला सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा। इसके अलावा एक पारी का भी सबसे विशाल स्कोर इसी मैच में बना, जो डरेक्स क्रिकेट क्लब ने बनाया। ये लीग सिर्फ तीन दिन चलेगी। 31 जुलाई यानी आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है।