अहमदाबाद नगर निगम चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र

आम आदमी पार्टी (AAP) ने 21 फरवरी को अहमदाबाद नगर निगम चुनाव से पहले अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें आप ने संपत्ति कर को आधा करने और व्यावसायिक कर को समाप्त करने का वादा किया है. घोषणा पत्र बुधवार को जारी किया गया था. इसमें महिलाओं की कानूनी सहायता के लिए भी वादा किया गया है और हर नगरपालिका वार्ड में काउंसलिंग के साथ-साथ खेल और आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र बनाने की भी बात कही गई है.

इस घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने मध्यमवर्ग को बेहतर परिवहन सुविधा, पिछड़े और गरीब तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा की गारंटी दी है. आप ने महानगर पालिका नगर पालिका जिला पंचायत और तहसील पंचायतों के चुनाव में बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. साथ ही भाजपा भी कांग्रेस से पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी ने अब की बार खूब जमकर तैयारी की है. पार्टी के प्रमुख नेता सांसद संजय सिंह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं ने गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान संभाली है.

पार्टी ने अलग-अलग मुद्दों पर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जो पार्टी के स्वयंसेवकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित 2018 से उठाया है, ये सभी मुद्दे नगरपालिका निकाय के प्रदर्शन से संबंधित हैं. पूर्व डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर आशुतोष व्यास और किशोर देसाई ने इस घोषणा पत्र को तैयार किया है.

वहीं, अहमदाबाद के AAP के गुजरात मीडिया समन्वयक तुली बनर्जी ने कहा कि आप का प्रमुख अभियान हर स्तर से भ्रष्टाचार को मिटाना है, क्योंकि ये अहमदाबाद के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने घोषणा पत्र में अहमदाबाद के प्रत्येक नागरिक को संबोधित किया है. बनर्जी ने कहा कि ये पहली बार है जब आप जो दिल्ली पर शासन करती है और पंजाब विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है वो गुजरात में सभी स्तरों पर चुनाव लड़ रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आतिशी सहित AAP नेताओं ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया है और यह आगे भी जारी रहेगा. आप के दिल्ली मॉडल ने अहमदाबाद स्थानीय चुनावों के लिए गारंटी कार्ड के अपने विचार को प्रेरित किया है. दिल्ली में आप ने नगरपालिका स्कूलों में काफी सुधार किया है और मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया है. पार्टी ने दो दिनों के लिए परीक्षण के आधार पर अहमदाबाद में 10 मोहल्ला क्लीनिक खोले. वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर और जामनगर के लिए गारंटी और रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है, जहां नगर निगम के चुनाव भी होने वाले हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com