ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 के पास बने यार्ड में बुधवार दोपहर ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का एक कोच पटरी से उतर गया। घटना होते ही सायरन बज उठा, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद रात करीब 8.30 बजे कोच को पटरी पर लाया जा सका और रात 10 बजे ट्रेन रवाना हुई।
शंटिंग के दौरान ट्रेन का एसएलआर कोच दोपहर 3.45 बजे पटरी से उतर गया। घटना यार्ड में लाइन नंबर दो पर हुई है। कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। यह घटना तब हुई जबकि ट्रेन को पीछे लिया जा रहा था। सायरन बजते ही रेलवे अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और तत्काल टीम को रवाना किया गया। इसके बाद कोच को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए गए। इस दौरान जब कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि गार्ड कोच को अलग करके ट्रेन को रवाना कर दिया जाए तो आपस में विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई, क्योंकि अधिकारियों का कहना था कि ट्रेन को बिना जनरेटर कोच के रवाना नहीं किया जा सकता है। जबकि कुछ अधिकारियों का तर्क था कि अहमदाबाद एक्सप्रेस में दो जनरेटर यान होते हैं, इसलिए कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि रात 8.30 बजे कोच को पटरी पर लाने में कामयाबी मिल गई। इसके बाद ट्रेन रात 10 बजे अहमदाबाद रवाना किया गया।