New Delhi: अस्पताल में भर्ती मशहूर एक्टर दिलीप कुमार की तबियत में लगातार नाजुक होती जा रही है। बता दें कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पिछले बुधवार को यूरिन इंफेक्शन और डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से अस्पताल लाया गया था।
अभी-अभी: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा
पिछले बुधवार को अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल लाया गया था। खबरों की माने तो उन्हें यूरिन इफेक्शन और डिहाइड्रेशन की समस्या थी। जहां उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया था हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती किया गया।
खबर के मुताबिक, उनका क्रिएटिनिन बढ़ गया है और शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं। इसकी तस्वीरें इनकी भतीजी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। लीलावती अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा हैं की, दिलीप साहब की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। जिसके चलते उनकी सेहत में सुधार नही हो रहा हैं।
लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने बात करते हुए बयाता हैं की डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन पर ध्यान रख रही हैं और साथ ही उनका इलाज भी कर रही है। इससे पहले दिलीप साहब को दिसंबर महीने में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उनके दाहिने पैर में बहुत दर्द बहुत था। जिस कारण उन्हें सूजन की शिकायत भी हुई थी। लेकिन इलाज के बाद उनके तबियत में सुधार देखा गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal