राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से CAA के विरोध प्रदर्शन को लेकर माहौल खराब है। राजधानी के कई इलाकों से हिंसा की खबर आ रही है और इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है। जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन के बाद सीलमपुर और कई इलाकों में कानून का विरोध हो रहा है। अब इसका असर बॉलीवुड पर भी नजर आने लगा है।

दरअसल, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में हो रही हिंसा के चलते अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन का दिल्ली शेड्यूल रद्द कर दिया है। दीपिका पादुकोण को फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन उन्होंने उस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। पहले दीपिका पादुकोण बतौर स्पीकर आने वाली थीं, लेकिन प्रोग्राम कैंसल कर दिया गया।
इवेंट से पहले फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। दीपिका और मेघना की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, हमें लगता है कि हमारी फिल्म का उस वक्त प्रमोशन करना असंवेदनशील होगा, जब देश और शहर भावनात्मक उथल-पुथल और अशांति से गुजर रहे हों। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और हमारी अनुपस्थिति के कारण होने वाली असुविधा पर अफसोस करते हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि आप समझेंगे।’
बता दें कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी बीच छपाक की टीम ने प्रमोशन करने से मना किया है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी पर आधारित है, जिसमें उनके साथ हुई दरिंदगी के बारे में दिखाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal