असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में इसे जारी किया. असम के अलावा आज बंगाल पर भी नज़र है, जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे.
संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं, जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया है. हमने असम को विकास की ओर अग्रसर किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बंगाल चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बीजेपी ने करीब एक दर्जन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें बालुरघाट विधानसभा सीट से अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को भी टिकट दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर बंगाल में रहेंगे. अमित शाह आज गोसाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही शाम को मेदिनीपुर में एक रोड शो करेंगे. इससे पहले बीते दिन अमित शाह ने असम में चुनावी सभाएं की थीं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बंगाल में होंगे, जहां वो घाटल में एक रोड शो करेंगे. इसके अलावा असम में आज बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा.