गुवाहाटी में शुक्रवार को दो आइईडी जैसे उपकरण बरामद किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में असम में बम जैसे कुल 10 सामग्री जब्त किए गए है। प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने दावा किया है कि उसने राज्य में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 विस्फोटक लगाए हैं।
इसके बाद सुरक्षा बल सतर्क है। मामले में शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक उपकरण नरेंगी आर्मी कैंटोनमेंट के पास सतगांव इलाके में और दूसरा राज्य सचिवालय और मंत्रियों की कॉलोनी के पास लास्ट गेट पर मिला, जहां मुख्यमंत्री का आवास भी है।
पांच स्थानों का अभी भी नहीं लगा पता
गौरतलब है कि यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (इंडिपेंडेंट) ने गुरुवार को कई मीडिया हाउसों को भेजे ईमेल में 19 बमों के सटीक स्थानों की सूची दी, जिसमें तस्वीरें भी थीं, लेकिन बाकी पांच स्थानों का पता नहीं चल सका।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा, ‘हम उल्फा के बयान में बताए गए सभी इलाकों में गहन तलाशी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों उपकरण गुरुवार को शहर में मिले उपकरणों के समान थे, एक पानबाजार में और दूसरा गांधी मंडप रोड पर मिला है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal