असदुद्दीन ओवैसी के हमलों का जवाब यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने दिया. मोहसिन रजा बोले कि असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतना अधिक हिस्सा क्यों है. ओवैसी को हर किसी को समझाना चाहिए कि बैरिस्टर बनें, अपराधी कोई ना बने.
मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन की दस्तक देती है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी असदुद्दीन ओवैसी को जवाब दिया है. दिनेश शर्मा का कहना है कि जो लोग कम्युनल पॉलिटिक्स कर रहे हैं, वहीं ऐसे बयान दे रहे हैं. जो लोग अपराधियों का समर्थन करते हैं, ऐसे ही बयान देते हैं.
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कोई आरोप लगाने से पहले फैक्ट जांचने चाहिए. ओवैसी हमेशा ही नफरत की राजनीति करते आए हैं, अपराध का कोई धर्म नहीं है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को पिछले कुछ दिनों में बिहार, गुजरात में जीत मिली है और अब उनकी नज़र पहले बंगाल फिर उत्तर प्रदेश पर टिकी है.