सोमवार की दोपहर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (आरआइएल) के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। करीब 2.15 बजे कंपनी का शेयर 2.65 फीसद की बढ़त के साथ 1,235.70 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर्स में यह उछाल उस खबर के बाद देखने को मिला जिसमें कहा गया था कि चीन की प्रमुख रिटेलर अलीबाबा रिलायंस रिटेल के साथ एक मेगा रिटेल ज्वाइंट वेंचर के गठन के लिए शुरुआती स्तर की बातचीत कर रही है।
सूत्र के जरिए सामने आई जानकारी के मुताबिक, “अलीबाबा रिलायंस रिटेल में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी लेने के इच्छुक है, अनुमानित रुप से 50 फीसद, जिसके लिए अलीबाबा को 5 से 6 बिलियन का निवेश करना होगा। ऐसा भी हो सकता है कि अलीबाबा और रिलायंस रिटेल के बीच रणनीतिक संयुक्त उद्यम स्थापित हो जिसमें अलीबाबा के पास छोटी हिस्सेदारी हो।”