जन्म और मृत्यु दोनों ही इस जीवन के मल सूत्रधारक है जिसके अनुसार शिशु का जन्म होता है और वह अपनी आयु पूर्ण करने के पश्चात मृत्यु का प्राप्त हो जाता है यह क्रिया निरन्तर चलती रहती है इस चक्र में सभी लोग बंधे हुये है और शिशु को जन्म देने वाली एक मॉ होती है जो कि अपने बच्चे को बहुत प्यार देती है ये तो आप जानते ही होगे कि किसी की जब शादी हो जाती है और उस शादी को और मजबूत बनाने को हर महिला की यही इच्छा होती है कि वह मॉ बने और जब वह बच्चे को जन्म देकर मॉ बन जाती है ,इसके बाद माँ भी बूढी हो जाती है और नियमानुसार वो भी एक दिन ये दुनिया छोड़ कर चली जाती है ,कुल मिला कर जो भी इस दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना है ! आज हम आपको इसी से सम्बंधित बात बताने वाले है !
हमारे हिन्दू धर्म में बहुत सी मान्यताये है जो की हमे माननी चाहिए और इनका पालन करना चाहिए आज हम भी आपको कुछ ऐसा ही बताने वाले है बता दे की हिन्दू धर्म मे मान्यता है की अगर आपको अचानक से कोई अर्थी दिख जाती है तो आपको चाहिए की भगवान् भोले नाथ का ध्यान करते हुए भगवान से प्रार्थना करे की इसकी आत्मा को शांति मिले और इसे स्वर्ग की प्राप्ति हो और भगवान् से प्रार्थना करे की इनके परिवार के सभी दुःख हर ले !
भारत ने खोया एक महान कुश्ती प्लेयर, खेल के दौरान मैदान में हुई मौत..
मौत जीवन का कडवा सत्य है इससे कोई नहीं बच पाया है जो इस धरा पर आया है उसे एक न एक दिन दुनिया से जाना ही है ,इस लिए कभी भी अगर कोई अर्थी दिखे तो ये प्रार्थना जरूर करे यदि आप ऐसा नहीं करते है तो साधु जनो का मत है की ऐसे लोगो पर कोई भरी संकट आ सकता है और घर में किसी की म्रत्यु भी हो सकती है !