छुट्टियां हुई नहीं कि सभी के मन में कहीं ना कहीं घूमने जाने का मन करता है और हर व्यक्ति अपने हिसाब से घूमने के लिए निकल जाता हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है हमारे देश के जो अरबपति लोग हैं वो घूमने के लिए कौनसी जगह जाना पसंद करते हैं। अगर नहीं पता तो आइये हम बताते हैं आपको कि देश के अरबपति अपनी छुट्टियां मनाने कहां जाते हैं।
* राहुल बजाज
बजाज ऑटो के मालिक राहुल बजाज अक्सर अपना हॉलीडे मनाने के लिए स्विटजरलैंड के सैंट मॉरिट्ज को चुनते हैं। राहुल बजाज अक्सर सैंट मॉरिट्ज में अपने परिवार के साथ अपना हॉलीडे एन्जॉय करने आते हैं।
* मुकेश अंबानी
हॉलीडे में घूमने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की फेवरेट जगह है साउथ अफ्रीका। वे अपनी फैमिली के साथ कई बार छुट्टियां मनाने यहीं आते हैं। यहां आकर वे अपने लिए एक लक्जरी पैकेज जैसे लक्जरी टेंट, प्राइवेट लॉज और प्राइवेट जकूजी जैसी सुविधाएं लेते हैं। यहां क्रूगर नेशनल पार्क उनका फेवरेट स्पॉट है। यहां तेंदुआ, हाथी, गेंडे , भालू का रिजर्व है।
आदि गोदरेज
गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदिगोदरेज का फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है इटली और साउथ अफ्रीका। यूं तो आदि गोदरेज को घूमने का बेहद शौक है, लेकिन वहां उनकी जो फेवरेट जगह है वो है सिंगिता लॉज गेम पार्क और इटली के अमाल्फी कोस्ट को ही चुनते हैं।
* लक्ष्मी मित्तल
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमेन लक्ष्मी मित्तल की फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है स्विटजरलैंड। यू तो उनके भारत और इंग्लैंड सहित कई बड़े बंगले हैं लेकिन घूमने के हिसाब से उनकी फेवरेट जगह है सैंट मॉरिट्ज। यहां उनका खुद का एक लक्जरी बंगला भी है। स्विटजरलैंड के अलावा लक्ष्मी मित्तल का एक स्कॉटलैंड में भी एक समरहाउस है, जहां वे गर्मी की छुट्टियों में जाना पसंद करते हैं।
शशि और रवि रूइया
एस्सार ग्रपु के मालिक दो भाई शशि और रवि रूइया अक्सर कारोबार के सिलसिले में देश से बाहर जाते रहते हैं, लेकिन घूमने के लिए इनकी फेवरेट डेस्टीनेशन है साउथ फ्रांस । ये भाई अक्सर अपनी फैमिलीज के साथ हॉलीडे एन्जॉय करने आते हैं।