अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। टीका लगने के बाद उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें कोई दिक्कत नही हो रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में पूरे देश ने जो एकजुटता का प्रदर्शन किया है उसी का परिणाम है आज हम इससे बीमारी से निपटने में सक्षम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को कोरोना का टीका बिना किसी फिक्र के लगवाना चाहिए।
घर के बड़े-बुर्जुगों को तो यह टीका जरूर लगवाएं। जिले में कुल 36 स्थानों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की बेहतर सुविधा उपलब्ध है।
जहां टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो रही है। इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, कसौंधन समाज के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
