अयोध्या में रामनवमी: सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान

अयोध्या के राम मंदिर में छह अप्रैल को भव्यता के साथ राम नवमी मनाई जाएगी। इस खास मौके पर रामलला का सूर्य तिलक भी होगा।

रामजन्मोत्सव भव्यता पूर्वक मनाने की तैयारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुरू कर दी है। रामजन्मोत्सव पर रामलला के सूर्य तिलक, शृंगार व अभिषेक के साक्षी देश-दुनिया के भक्त घर बैठे बन सकेंगे। सुबह 9:30 बजे से ही जन्मोत्सव के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। राममंदिर में फूलबंगला झांकी सजेगी। रामलला को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा।

राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि रामजन्मोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। प्रात:काल दर्शन प्रारंभ होने के बाद 9:30 बजे से भगवान का अभिषेक प्रारंभ हो जाएगा। 10:30 बजे तक अभिषेक चलेगा। फिर कुछ क्षणों के लिए पट बंद होंगे। इसके बाद प्रभु का शृंगार होगा। 11:50 तक शृंगार चलेगा। इसके बाद 56 भोग अर्पित किया जाएगा। ठीक 12 बजे भगवान का जन्म होगा, सूर्य तिलक होगा। सूर्य तिलक चार मिनट का होगा। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। सूचना विभाग के एलईडी वाहनों से भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।

गर्मी से बचाने के लिए दर्शनपथ पर लगेंगे कूलर
डॉ़ अनिल ने बताया कि अंगद टीला परिसर में नि:शुल्क भोग प्रसाद बांटा जाएगा। दर्शनपथ पर मैटिंग बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। दर्शनपथ पर 200 पानी की टोटियां लगाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए दर्शनपथ पर जगह-जगह कूलर लगाए जाएंगे। रामजन्मोत्सव पर मंदिर में प्रतिदिन वाल्मीकि रामायण का पारायण, रामचरित मानस पारायण होगा। यज्ञशाला में भी अनुष्ठान होंगे। अंगद टीला परिसर में अतुल कृष्ण भारद्वाज रामकथा सुनाएंगे। परिसर की भव्य साज-सज्जा व लाइटिंग होगी। रामजन्मभूमि पथ के प्रवेश द्वार की साज-सज्जा की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com