अयोध्या भूमि विवाद: मध्यस्थता के लिए आज 25 अधिवक्ताओं को नोटिस देकर बुलाया

अयोध्या भूमि विवाद: मध्यस्थता के लिए आज 25 अधिवक्ताओं को नोटिस देकर बुलाया

अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम मध्यस्थता की कवायद आज शुरू होगी। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर बनी मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस एफएम इब्राहिम कलीफुल्ला, सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पांचु और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर मंगलवार दोपहर अयोध्या पहुंच गए।अयोध्या भूमि विवाद: मध्यस्थता के लिए आज 25 अधिवक्ताओं को नोटिस देकर बुलाया
मामले से जुड़े पक्षकारों व अपीलकर्ताओं के 25 अधिवक्ताओं को बातचीत के लिए नोटिस देकर बुलाया गया है। पैनल के ठहरने से लेकर सुनवाई तक का इंतजाम अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर स्थित स्व. गेंदालाल अतिथिगृह में किया गया है।

चारों तरफ से परिसर को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। मध्यस्थता की संपूर्ण प्रक्रिया गोपनीय तरीके से कैमरे की निगरानी में होगी। पैनल ने मंगलवार को अयोध्या पहुंचने के साथ ही द्वितीय पाली में विवादित परिसर के रिसीवर मंडलायुक्त मनोज मिश्र के साथ विवादित परिसर भी देखा।

उधर, कमिश्नर मनोज मिश्र, आईजी डॉ. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी जोगेंद्र कुमार सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

बौद्ध कमेटी के अधिवक्ता से मांगी रिट की कॉपी
अयोध्या मामले में बौद्ध कमेटी की ओर से विनीत कुमार मौर्य की रिट याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। सुलह-समझौते के प्रयास में उनके अधिवक्ता से रिट की कॉपी मांगी गई है,

ताकि उन्हें भी मध्यस्थता के लिए बुलाया जा सके। मालूम हो कि बौद्ध पक्षकार मौर्य ने अपनी याचिका में विवादित परिसर को बौद्ध विहार के रूप में राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है।

मध्यस्थता कमेटी की जायज बात मानेंगे : इकबाल अंसारी
उधर, लखनऊ में बैठक के बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने मीडिया से कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी का सम्मान करते हैं। अयोध्या विवाद को 70 साल हो गए हैं, अब अमन के साथ इसका हल होना जरूरी है। मध्यस्थता कमेटी जो भी जायज बात कहेगी, उसे माना जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं कुल 15 अपीलें
अयोध्या भूमि विवाद मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद लखनऊ बेंच के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में कुल 14 अपीलें दायर की गई हैं। इन अपीलों के पक्षकार-अपीलकर्ताओं से या अधिवक्ताओं के माध्यम से पैनल वार्ता कर सकता है। इन सभी को नोटिस भेजे गए हैं।
अयोध्या विवाद में यह हैं अपीलें
1- एम सिद्धीकी, जमीयत उलमा-ए-हिंद बनाम महंत सुरेश दास चेला परमहंस दास।
2- रामलला विराजमान, त्रिलोकीनाथ पांडेय आदि बनाम राजेंद्र सिंह द्वारा स्वर्गीय गोपाल सिंह विशारद आदि।
3- अध्यक्ष ऑल इंडिया हिंदू महासभा स्वामी चक्रपाणि बनाम भगवान श्रीरामलला विराजमान, त्रिलोकीनाथ पांडेय।
4- सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ यूपी बनाम महंत सुरेश दास आदि।
5- अखिल भारत हिंदू महासभा तिवारी गुट बनाम भगवान श्रीराम लला विराजमान अयोध्या आदि।
6- निर्मोही अखाड़ा द्वारा महंत दिनेंद्र दास बनाम राजेंद्र सिंह आदि ।
7- मिसबाहुद्दीन बनाम महंत सुरेश दास अयोध्या।
8- गोपाल सिंह विशारइ द्वारा राजेंद्र सिंह बनाम फारूख अहमद आदि।
9- स्वर्गीय मो. हाशिम अंसारी द्वारा इकबाल अंसारी बनाम महंत सुरेश दास।
10- कन्वेनर ऑफ अखिल भारतीय श्रीरामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति बनाम राजेंद्र सिंह आदि।
11- सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ यूपी बनाम भगवान श्रीरामलला विराजमान।
12- फारूख अहमद आदि बनाम स्व. परमहंस रामचंद्रदास द्वारा सुरेश दास।
13- स्व. मो. हाशिम अंसारी द्वारा मोहम्मद इकबाल अंसारी बनाम भगवान श्रीरामलला विराजमान।
14- मौलाना महफुर्जरहमान बनाम सुरेश दास अयोध्या।
15- शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ बोर्ड द्वारा वसीम रिजवी बनाम सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com