अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के साथ ही राम भक्तों की सुविधाओं को लेकर भी ट्रस्ट नई-नई योजना बना रहा है। कुछ दिन पूर्व ट्रस्ट राम लला की शाम की आरती में भक्तों के शामिल होने की व्यवस्था शुरू की थी।
वहीं गुरुवार से रामलला के दर्शनार्थियों को लड्डू का भी वितरण शुरू किया गया। इसका शुभारंभ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अरविंद आश्रम के पास पूजन-अर्चन के साथ किया।
पहले दिन ढाई हजार भक्तों को लड्डू का वितरण किया गया। अरविंद आश्रम के पास अब प्रतिदिन अनवरत रूप से पांच वर्ष तक श्रद्धालुओं को लड्डू का वितरण प्रसाद के रूप में किया जाएगा।
इसका जिम्मा हैदराबाद की स्वयंसेवी संस्था ब्लेड रनर पवन कुमार फाउंडेशन ने उठाया है। इसके अध्यक्ष श्रीनिवास राव शर्मा के संयोजन में लड्डू वितरित किया जाएगा। लड्डू निर्माण कार्य अयोध्या में ही अशोक सिंघल नगर में किया जाएगा। एक लड्डू का वजन 50 से 60 ग्राम है। श्रीनिवास राव शर्मा व उनकी पत्नी गायत्री ने बाद में भक्तों को लड्डू दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
