अयोध्या टाउनशिप में देश के विभिन्न मठ-आश्रमों को भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा, बाबा रामदेव ने योगाश्रम स्थापना की रुचि जताई

नव्य अयोध्या के लिए 1194 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की जानी है। यहां विभिन्न मठ व आश्रमों के लिए भूखंड उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसको लेकर बाली जी व वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने संपर्क साधा है। ये नव्य अयोध्या में आश्रम आदि बनाना चाहते हैं। इसी तरह अन्य कई पंथ-संप्रदाय के धर्मगुरुओं द्वारा जमीन की मांग की जा रही है।

राममंदिर निर्माण के साथ अयोध्या के समग्र विकास को लेकर प्रदेश सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है। ऐसे में प्रस्तावित नव्य अयोध्या टाउनशिप में देश के विभिन्न मठ-आश्रमों के लिये भी भूखंड उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया जा रहा है।

जिसके लिये तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व मीनाक्षी मंदिर ट्रस्ट ने रुचि जताई है। यहीं नहीं सूत्रों के अनुसार बाबा रामदेव ने भी योगाश्रम स्थापना के लिए रुचि जताई है। होटल, धर्मशाला आदि के लिए देश के कई बड़े समूहों ने जिला प्रशासन से संपर्क साधा है। हालांकि अभी तक किसी को भी इस योजना के लिए अनुमति नहीं मिली है।

अभी शासन-प्रशासन जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई में लगा हुआ है। इस योजना के लिए तीन गांवों मांझा बरहटा, शाहनेवाजपुर, तिहुरा मांझा की कुल 1194 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की जानी है। आवास विकास विभाग द्वारा योजना को लेकर आपत्ति भी मांगी गई थी। अब तक तीनों गांवों के लिए करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपनी आपत्ति दाखिल की है। जिसका निस्तारण प्रशासन की टीम स्थलीय निरीक्षण के आधार पर कर रही है।

आवास विकास विभाग के अभियंता ओपी पांडेय बताते हैं कि जिसे नव्य अयोध्या योजना का नाम दिया जा रहा है वास्तव में उस योजना का नाम भूमि विकास गृह स्थान बाजार है। अभी तक हाउंसिग बोर्ड ने नव्य अयोध्या नामकरण इस योजना का नहीं किया गया है। नव्य अयोध्या के बजाय भव्य अयोध्या नामकरण करने का सुझाव भी आ रहा है, सब कुछ हाउसिंग बोर्ड को तय करना है।

बताया कि योजना में जमीन अधिग्रहण के लिए आपत्तियों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के बड़े-बड़े समूहों सहित विभिन्न पंथ, संप्रदाय के धर्मगुरु, तिरुपति बालाजी, वैष्णोदवी श्राइन बोर्ड जैसे बड़े-बड़े ट्रस्टों ने जमीन की इच्छा जताई है।

आश्रम-163342 स्क्वायर फिट
होटल- 571724 स्क्वायर फिट
आवासीय प्रखंड-924974 स्क्वायर फिट
कामर्शियल- 332363 स्क्वायर फिट
ग्रीनरी- 602213 स्क्वायर फिट

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com