अयोध्या। श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया, अयोध्या नगर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है। अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के आसपास
लगभग सवा सौ करोड़ खर्च करके यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने का नया प्लान बनाया गया है। इनका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
अयोध्या को विश्व पर्यटन नगरी बनाने का काम शुरू हो गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की आमद खासी बढ़ गई है। प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा आंकी जा रही है। इसके चलते अयोध्या नगर की सड़कों पर यातायात का दबाव भी खासा बढ़ गया है। खासतौर से साकेत कालेज से नया घाट मुख्य मार्ग और श्रीराम जन्मभूमि परिसर पर बन रहे श्रीराम मंदिर क्षेत्र के आसपास यातायात का दबाव महसूस किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने इसी के मद्देनजर श्रीराम जन्मभूमि परिसर के आसपास सड़कों को बेहतर बनाकर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव झेलने लायक बनाने की रणनीति पर है। चर्चा है कि रणनीति है कि श्रीराम मंदिर तक श्रद्धालुओं की पहुंच हर तरफ से हो। इसके लिए चारों ओर से परिसर तक जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण का नया प्लान तैयार किया गया है। इससे न केवल भीड़ का दबाव कम होगा बल्कि आने वालों को विश्व पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या से बेहतर व्यवस्था को लेकर संदेश भी अच्छा जाएगा।
लोक निर्माण विभाग से बनाए गए प्लान में छोटी, बड़ी ऐसी नौ सड़कें बताई गई हैं। इन पर लगभग सवा सौ करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलाव भी अन्य सड़के हैं। जिनको बेहतर बनाए जाने का प्रस्ताव है। उपलब्ध भूमि के अनुसार इन सड़कों का नवनिर्माण या सौंदर्यीकरण किए जाने का प्रस्ताव है। स्वीकृति और धन आवंटन के बाद जल्द से जल्द इन पर कार्य शुरू कराए जाने की भी तैयारी की चर्चा है। नाम न छापने की शर्त पर लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि प्रस्तावित सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने अयोध्या के विकासकार्यो की समीक्षा में इन सड़कों को लेकर समीक्षा की है।
-बूथ नंबर चार से राम घाट चौराहा तक 35.88 करोड़ रूपये खर्च करके 4.5 किमी।
-टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्टआफिस चौराहे तक 31.50 करोड़ की लागत से लगभग 2.6 किमी।
-उदया चौराहे से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए गोलाघाट तक पौने चौबीस करोड़ की लागत से लगभग चार किमी।
-अशर्फी भवन से अंतर्राष्ट्रीय प्रेस क्लब तक पौने सात करोड़ से .50 किमी।
-अशर्फी भवन से गोलाघाट तुलसी उद्यान तक साढ़े 37 करोड़ की लागत से 1.60 किमी।
-अशर्फी भवन मार्ग से राजघाट तक लगभग तीन करोड़ की लागत से .15 किमी।
-गोलाघाट चौराहे से लक्ष्मण किला घाट तक पौने तीन करोड़ की लागत से .36 किमी।
-पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के 11 किमी से झुनकी घाट तक 1.04 करोड़ की लागत से .20 किमी।
-अशर्फी भवन गोलाघाट मार्ग से झुनकी घाट तक ढाई करोड़ की लागत से .28 किमी।