अमेरिकी नौसेना ने महिला नौ सैनिकों को सेना के बेहद सख्त और कड़े नियमों से दी छूट

 अमेरिकी नौसेना ने अपनी वूमन वारियर्स को सेना के कड़े नियमों से छूट दी है. अमेरिकी उच्चाधिकारियों के मुताबिक अब महिला नौसैनिक अपनी मर्जी के वो काम कर सकेंगी जिसकी उन्हें अभी तक इजाजत नहीं थी. 

मिली ये इजाजत

Marine Corps Times में प्रकाशित इस नए आदेश के तहत महिला नौसैनिक अब तरह-तरह के स्टाइलिश मोजे पहनने के साथ लंबे बाल भी रख सकेंगी. इसी तरह वो अपने नाखून बढ़ाने के साथ मनपसंद कलर की नेल पेंट यानी नाखूनी भी लगा सकेंगी. इन नए बदलावों का मकसद नेवी में विविधता, समानता की भावना को बढ़ाना है. 

पहले ऐसे थे नियम

इससे पहले, महिला मरीन को अधिकतम दो इंच लंबे बालों को रखने की इजाजत थी. अब यह सीमा बढ़ाकर तीन इंच कर दी गई है. वहीं फीमेल मरीन अब स्किन कलर का इस्तेमाल भी कर सकेंगी. फीमेल मरीन को अभी भी पोनीटेल की इजाजत नहीं है. 

मेल मरींस भी दिखेंगे ‘डूड’

इतना ही नहीं, पुरुष मरीन अब नेचुरल हेयरलाइन से नीचे के बाल हटा सकेंगे. ये मरीन कुछ परिस्थितियों में काले और ऑलिव कलर के हेलमेट पहन सकेंगे जो सेफ्टी मानकों को पूरा करते होंगे. पुरुष मरीन अब रूटीन ब्राउन कलर के ‘कोयोट’ के साथ ऑलिव या काले रंग के मोजे पहन सकेंगे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com