दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। आपको जानकर हैरानी होगी की अबतक इस जानलेवा वायरस से अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं। जारी किए गए ताजा आंकडों में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते 112,000 बच्चों को कोरोना संक्रमण हुआ है।

बताया जा रहा है कि महामारी की शुरुआत से अबतक इस हफ्ते कोरोना के मामले दर्ज किए हैं। यहा डाटा अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडिटेरिस (American Academy of Pediatrics) ने जारी किया है। इसके साथ ही चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन ने हाल ही में बताया था कि 12 नवंबर तक कुल 1,039,469 बच्चे संक्रमित हुए हैं यह अबतक अमेरिका में दर्ज हुए कुल मामलों का 11.5 फीसद है।
चीन के वुहान से फैले इस भयानक वायरस से सभी देश जूझ रहे हैं। इस वायरस से सभी उम्र के लोग संक्रमित हुए हैं। इस वायरस से सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में लिया है। दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर संक्रमित देश है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal