अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी, रोड आईलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से करेंगे बातचीत

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को अमेरिका के बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोड आईलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातचीत करेंगे।

राहुल गांधी किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी एनआरआई समुदाय के सदस्यों, पदाधिकारियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के सदस्यों से भी मुलाकात कर सकते हैं। राहुल गांधी की अमेरिकी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी।

उन्होंने लिखा, “पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को संयुक्त राज्य अमेरिका के रोड आईलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे। वहां वह एक भाषण देंगे और संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत भी करेंगे।”

पिछली अमेरिकी यात्रा के दौरान राहुल के बयान से मचा था बवाल
बता दें, हाल के दिनों में राहुल गांधी की अमेरिका की ये दूसरी यात्रा है। 2024 के सितंबर के महीने में राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गए थे। अपनी यात्रा के दौरान वे डलास गए थे, जहां उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की थी और भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी किया था।

डलास के बाद कांग्रेस सांसद फिर वाशिंगटन डीसी गए थे, जहां उन्होंने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की थी। राहुल गांधी की पिछली यात्रा के दौरान भारत में आरक्षण प्रणाली को खत्म करने के बारे में की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक तूफान आ गया था।

उन्होंने जाति जनगणना की आवश्यकता पर भी जोर दिया था और तर्क दिया था कि देश की 90 प्रतिशत आबादी- ओबीसी, दलित और आदिवासी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com