साइबर पुलिस ने इंदौर की एक ऐसी गैंग को पकड़ा है, जो अमेरिका के लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रही थी। पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख अमेरिकी लोगों का डाटा भी जब्त किया है। लसूड़िया पुलिस के अनुसार भोपाल में रहने वाले अनंत सक्सेना ने नौकरी के लिए देवास नाका स्थित वर्धमान हाउस से संचालित कॉल सेंटर में आवेदन दिया था।
काम करने के दौरान अनंत को पता चला की कॉल सेंटर चलाने के नाम पर अमेरिका के लोगों से ऑन लाइन ठगी की जा रही है। कंपनी के पास हवाला कारोबार की तरह पैसा पहुंच रहा है। अनंत ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कॉल सेंटर की जांच की तो पूरा मामला गड़बड़ निकला। शिकायत पर पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक वात्सल्य मेहता, करण भट्ट व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। गैंग का मुख्य सरगना गुजरात में रहने वाला अक्षत मेहता है।.