FILE - In this Jan. 20, 2020, file photo, national security adviser Robert O'Brien addresses media during a news conference in Berlin. O'Brien said he's seen no intelligence indicating that Russia is doing anything to try to help get the president re-elected. O'Brien's comments were released Saturday, Feb. 22, in a transcript of an interview with ABC's “This Week with George Stephanopoulos" set to air on Sunday. (AP Photo/Michael Sohn, File)

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन: 2,90,000 लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के लिए चीन ही जिम्मेदार है

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के दो शक्तिशाली देश अमेरिका और चीन के बीच तकरार जारी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि बीते बीस साल में चीन से पांच महामारी आई है और इसे किसी न किसी बिंदू पर तो रोकना ही होगा।

उन्होंने दुनियाभर में 2,90,000 लोगों की जान लेने वाली महामारी कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया।

ओ ब्रायन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि दुनियाभर के लोग खड़े होंगे और चीन की सरकार से कहेंगे कि हम चीन से निकल रही इन महामारियों को सहन नहीं करेंगे, फिर चाहे ये पशु बाजारों से निकल रही हो या फिर प्रयोगशालाओं से।

उन्होंने कहा कि हमें पता है कि कोरोना वायरस महामारी वुहान से निकली है और परिस्थितिजन्य सबूत हैं जो बताते हैं कि यह किसी प्रयोगशाला या पशु बाजार से निकली है।

एनएसए ने कहा कि बीते 20 साल में चीन से पांच महामारी निकली। जन स्वास्थ्य के ऐसे भयावह हालात के साथ दुनिया आखिर कैसे रह सकती है जिसकी शुरुआत चीन से हुई और फिर यह पूरी दुनिया में फैल गया।

उन्होंने यह नहीं बताया कि चीन से निकली पांचवी महामारी कौन सी है। ओ ब्रायन ने कहा कि इसे कहीं न कहीं तो रोकना होगा। हमने चीन को मदद के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों को भेजने का प्रस्ताव दिया था जो उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com