अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी भारत में पेट्रोल और डीजल हुआ सबसे महंगा

पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया तो वहीं डीजल की कीमत में 11 पैसे का इजाफा हो गया.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76 रुपये लीटर के करीब हो गया है जबकि डीजल की कीमत 69 रुपये से ज्यादा हो गई है. इसी तरह कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई में भी पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

बहरहाल, इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.96 रुपये, 78.54 रुपये, 81.55 रुपये और 78.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 69.05 रुपये, 71.42 रुपये, 72.41 रुपये और 72.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

ईरान-अमेरिका के बीच तनाव कम होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने लगे हैं. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 65.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

बीते बुधवार को ट्रंप ने दावा किया था कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रंप ने साथ ही ईरानी नेतृत्व के सामने शांति की पेशकश की है.

इसके अलावा ट्रेड वॉर के मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच नरमी आ गई है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक देश के उप-प्रधानमंत्री लियू हे अमेरिका के साथ “पहले चरण” का व्यापार समझौता करने के लिए न्‍यूयॉर्क जाएंगे. मंत्रालय ने कहा कि लियू सोमवार से बुधवार तक अमेरिका में रहेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com