अमेठी: राहुल गाँधी अमेठी से सांसद हैं.लेकिन करीब 6 माह से वे अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं गए हैं इसलिए नाराज मतदाताओं ने उनके लापता होने के पोस्टर अमेठी में चिपकाकर खोजकर लाने वाले को इनाम देने की भी बात लिखी गई है.
राज्यसभा चुनाव गुजरात-बंगाल के 9 सीटों के लिए वोटिंग आज, अब BJP का साथ देगी….
बता दें कि अमेठी के कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए पोस्टर में लिखा है, ‘माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं. जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं’ पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है. पोस्टर में इन्हे खोजकर लाने वाले को उचित पुरस्कार देने की भी बात लिखी गई है.
उल्लेखनीय है कि इस घटना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने इसे आरएसएस और बीजेपी के लोगों द्वारा राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश बताया है. मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ऐसे में वह हर समय अमेठी में उपलब्ध नहीं रह सकते. जो भी हो इन पोस्टरों ने राहुल गाँधी को अमेठी में चर्चा में ला दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal